29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र रहेंगे गैरहाजिर, तो नहीं मिलेगा लाभ : डीइओ

महीने में पांच दिन स्कूल से अनुपस्थित रहनेवाले छात्र-छात्राओं के नामांकन होंगे रद्द योजना राशि वितरण पंजी की भी जांच कराने का दिया निर्देश जहानाबाद (नगर) : जिले में विद्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित मिलते हैं जबकि स्कूलों में छात्र-छात्राओं का नामांकन काफी अधिक होता है. स्कूल […]

महीने में पांच दिन स्कूल से अनुपस्थित रहनेवाले छात्र-छात्राओं के नामांकन होंगे रद्द

योजना राशि वितरण पंजी की भी जांच कराने का दिया निर्देश

जहानाबाद (नगर) : जिले में विद्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित मिलते हैं जबकि स्कूलों में छात्र-छात्राओं का नामांकन काफी अधिक होता है.
स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने दी. उन्होंने बताया कि अक्सर निरीक्षण के क्रम में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल में उपस्थित मिलते हैं. मध्य विद्यालय मिल्की में निरीक्षण के क्रम में मात्र 37 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले.
वहीं मध्य विद्यालय इस्माइलपुर में शिक्षक के वर्ग कक्ष में उपस्थित रहने के बावजूद बच्चे चाहरदिवारी तड़पकर भागते दिखे. डीइओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में उच्च विद्यालय सिकरिया में कार्यरत दो आदेशपाल के संबंध में बताया गया कि वे स्कूल का एक भी कार्य नहीं करते हैं. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
वहीं वर्ग दशम् के वर्ग शिक्षक उपस्थिति पंजी में 26 से 30 सितंबर तक का कॉलम खाली मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीइओ ने बताया कि जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय में अध्ययरनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं रहने पर उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि महिने में पांच दिन जो छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहेगें उनका नामांकन रद्द करने का आदेश सभी प्रधानाध्यापकों को दिये गये हैं.
वहीं पांच अक्टूबर से होने वाले मैट्रिक के रजिस्टेशन से पूर्व नवम् वर्ग में नामांकन के समय लिये गये टीसी गार्ड फाइल एवं नामांकन पंजी की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कराने का आदेश भी सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिये गये हैं. साथ ही योजना राशि वितरण पंजी की भी जांच कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें