29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंके की चोट पर करेंगे वोट

संवाददाता : घोसी(जहानाबाद) हम गरीब जरूर हैं मगर वोट करना हमारा अधिकार है. उक्त बातें सुनने को मिला घोसी के महादलित टोले में जहां दर्जनों की संख्या में जुटे लोगों ने बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. लोगों ने कहा कि नेता जी जीत कर गये मगर दोबारा झांकने नहीं आये. जो वादा किया वो […]

संवाददाता : घोसी(जहानाबाद) हम गरीब जरूर हैं मगर वोट करना हमारा अधिकार है.

उक्त बातें सुनने को मिला घोसी के महादलित टोले में जहां दर्जनों की संख्या में जुटे लोगों ने बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. लोगों ने कहा कि नेता जी जीत कर गये मगर दोबारा झांकने नहीं आये.

जो वादा किया वो अधूरा रह गया. टोले में नहीं है सामुदायिक भवन. हम लोगों की मांग है कि पहले यहां सामुदायिक भवन बने जहां गांव के लोग एक साथ बैठकर रायशुमारी कर सकें.घोसी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को अब महज तीन दिन शेष बचे हैं. लोकतंत्र के पर्व में हर कोई उमंग के साथ भाग लेने को तैयार बैठा है.

वोट देना आपका मौलिक अधिकार : हुलासगंज. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त माहौल में मनाने के उद्देश्य से थाने की पुलिस ने क्षेत्र के केवला गिदरपुर सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में आइटीबीपी के जवानों के साथ जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आमजनों से कहा कि वोट देना आपका मौलिक अधिकार है. अत: आप चुनाव के दिन अपना-अपना वोट शांतिपूर्वक एवं निर्भीक होकर करें. अगर इस दौरान आपलोगों को कोई डराने या धमकाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
भाजपा का चुनावी कार्यालय खोला गया : अरवल(ग्रामीण). अरवल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निरंजन कुमार का स्थानीय शहर में चुनाव कार्यालय खोला गया. कार्यालय का उद्घाटन जोहन राम ने की.
उद्घाटन बाद एनडीए घटक दल के नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने की. बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में निर्वतमान विधायक सिंह भाजपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार लोजपा जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, रालोसपा जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, पप्पु वर्मा, हम जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार, सत्येंद्र रंजन, ज्योतिरंजन आदि ने भाग लिया.
लोजपा की सदस्यता त्याग करेंगे नामांकन : अरवल (ग्रामीण). लोजपा प्रदेश महासचिव मनोज सिंह यादव ने लोजपा के सभी पद एवं सदस्यता से त्याग पत्र राष्ट्रीय इकाई एवं प्रदेश इकाई को फैक्स के मध्यम से भेजा है एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एेलान किया.
उन्होंने मगध प्रमंडल में खासकर जहानाबाद एवं अरवल जिला में एक भी सीट नहीं देने से नाराजगी प्रकट की है . इन्होंने 28 सितंबर को नामांकन करने का एेलान किया है.
मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक : करपी (अरवल). मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ग छ: से आठ एवं वर्ग एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए मतदान संबंधी निबंध, लेखन, पेंटिग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
मतदान कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : करपी. मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी में शनिवार एवं रविवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी बीइओ ने दी. वरीय शिक्षक अंजनी कुमार सिंहा ने बताया कि सोनभद्र ,वंशी सूर्यपुर प्रखंड के चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण भी करपी में ही दिया जायेगा.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र में सुमेश्वर लकड़ा ने सीआइएसएफ के जवानों के साथ भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए थाना क्षेत्र के पोखमा, उतरापट्टी मुरहरा आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें