जहानाबाद(नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के एएसपी श्रीराम चन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
पटना से आये एएसपी के नेतृत्व में जीआरपी के जवानों ने पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर सभी संदिग्ध वस्तुओं की जांच की. इस दौरान एएसपी ने कुछ संदिग्ध नजर आ रहे लोगों से पूछताछ भी की . हालांकि संतुष्ट होने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे परिसर में रहे लोगों से संदिग्ध वस्तुओं के बारे में पूछताछ की गयी. हालांकि पूरे स्टेशन परिसर में कहीं भी कुछ गड़बड़ नजर नहीं आया. बकरीद पर्व को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान जीआरपी के जवान विभिन्न प्लेटफाॅर्मों पर घूम-घूम कर जायजा लिया. चेकिंग अभियान जीआरपी के प्रभारी अशोक चौधरी भी उनके साथ थे.