संवाददाता : जहानाबाद(नगर) जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के चौथे दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में मुंद्रीका सिंह यादव द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया गया. वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र […]
संवाददाता : जहानाबाद(नगर) जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के चौथे दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में मुंद्रीका सिंह यादव द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया गया.
वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जदयू प्रत्याशी के रूप में कृष्णनंदन वर्मा, नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) के उम्मीदवार के रूप में विमल कुमार तथा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में रजनीश कुमार द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर कृष्णमोहन सिंह के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया गया.
वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय इंकलाब पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अरुण कुमार द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राम ईश्वर प्रसाद के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया गया.
लाखों के मालिक हैं राजद प्रत्याशी :जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा दाखिल करने वाले मुंद्रीका सिंह यादव लाखों के मालिक हैं.
नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ जमा कराये गये शपथ पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके पास एक लाख रुपया नकदी, करीब तीन लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा, एक लाख का एलआइसी, पांच लाख पचास हजार की गाड़ी, तीन लाख पचास हजार का गहना है. वहीं दो एकड़ कृषि भूमि है जिसका अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपया है.
वहीं करपी, पटना, जहानाबाद तथा रांची में गैर कृषि भूमि है जिसका अनुमानित मूल्य 15 लाख है. मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज गया से बीए तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले राजद प्रत्याशी पर कोतवाली थाना तथा किंजर थाने में मामला भी दर्ज हैं.
वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा दाखिल करने वाले कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा के पास 13 लाख 3 हजार 50 रुपये की संपत्ति है वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख 88 हजार की संपत्ति है. श्री वर्मा के पास साढ़े 8 एकड़ कृषि भूमि है. जिसका अनुमानित मूल्य 85 लाख रुपया है.
जबकि पटना, टेहटा तथा सुगांव में आवासीय भवन है. जिसका अनुमानित मूल्य 42 लाख रुपया है. श्री वर्मा पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज से स्नातक हैं.