जहानाबाद(नगर) : सदर अस्पताल स्थित रक्त संग्रह केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 2 युवाओं ने रक्तदान किया ,वहीं 1 यूनिट रक्त का रिप्लेस्मेंट किया गया. रक्त संग्रह केंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं से अपील की गयी थी कि वे स्वेच्छा से रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों […]
जहानाबाद(नगर) : सदर अस्पताल स्थित रक्त संग्रह केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 2 युवाओं ने रक्तदान किया ,वहीं 1 यूनिट रक्त का रिप्लेस्मेंट किया गया.
रक्त संग्रह केंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं से अपील की गयी थी कि वे स्वेच्छा से रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके. अपील के उपरांत जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी से जुडे़ 2 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी डा. ब्रज कुमार द्वारा युवाओं को बताया गया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है. रक्तदान जीवनदान के बराबर हैं. रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है. बल्कि इससे लाभ ही लाभ है.