27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

संवाददाता : अरवल. स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एक- एक मतदाता से संपर्क स्थापित कर […]

संवाददाता : अरवल. स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एक- एक मतदाता से संपर्क स्थापित कर मतदान के प्रति जागरूक करें.

महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेविका, आशा, सीडीपीओ को महिलाओं से संपर्क स्थापित कर जागरूक करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग को चुनाव से संबंधित पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता इत्यादी कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने को कहा गया.

वहीं आइसीडीएस को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर खास कर महिला मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें. 28 सितम्बर को प्रेक्षक संजय राय के जिले में अपना योगदान देंगे. उसी दिन नेहरू युवा केन्द्र व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली, प्रभात रैली आयोजित करने का निर्देश दिया . आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के माता पिता को मतदान के लिए पहले मतदान तब जलपान के स्लोगन के साथ शपथ दिलाने का कार्यक्रम करने का निर्देश दिया .

इसके साथ ही नोटा बटन के प्रयोग करने की जानकारी देने को भी कहा गया है. जिस क्षेत्रों में 30 से 32 प्रतिशत मतदान पिछले चुनाव में रहा है. वैसे स्थानों पर लोगों को यह बतलाने का निर्देश दिया गया है कि मतदान का प्रतिशत कम रहने के कारण आपके पास नेता नहीं आते है.
जीविका को दस का जस योजना के तहत एक महिला कर्मी को 10 महिला मतदाता को मतदान केंद्र पर लाने को कहा गया है. किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 18003456380 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.
इसके साथ ही 06337-228093 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त विंदेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला सांखियकी पदाधिकारी शैलेंद्र पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार, डीएओ कृष्णा नंद चक्रवर्ती डीइओ ओम प्रकाश, आइसीडीएस के शोभा केशरी और सभी सीडीपीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें