संवाददाता : अरवल. स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एक- एक मतदाता से संपर्क स्थापित कर मतदान के प्रति जागरूक करें.
महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेविका, आशा, सीडीपीओ को महिलाओं से संपर्क स्थापित कर जागरूक करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग को चुनाव से संबंधित पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता इत्यादी कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने को कहा गया.
वहीं आइसीडीएस को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर खास कर महिला मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें. 28 सितम्बर को प्रेक्षक संजय राय के जिले में अपना योगदान देंगे. उसी दिन नेहरू युवा केन्द्र व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली, प्रभात रैली आयोजित करने का निर्देश दिया . आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के माता पिता को मतदान के लिए पहले मतदान तब जलपान के स्लोगन के साथ शपथ दिलाने का कार्यक्रम करने का निर्देश दिया .