जहानाबाद(नगर) : जिले में डेंगू ने दस्तक दे दिया है. मंगलवार को तीन मरीज डेंगू से आक्रांत मिले, जिसे विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. हालांकि, जिले के लिए संतोष की बात यह है कि तीनों मरीज बाहर से यहां आये हुए थे. तीन मरीज में एक दिल्ली से, जबकि दूसरा कोटा से यहां आया था.
तीसरा मरीज गया का बताया जाता है. जिले में डेंगू के दस्तक देने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे मरीजों का पता लगा कर इसकी सूचना उन्हें दें. सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है.