11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जानलेवा बीमारियों से बचेंगे बच्चे

सभी बच्चों का होगा संपूर्ण टीकाकरण : डीआइओ जहानाबाद : सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा. कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा. बच्चों का सर्वे करा कर उसे टीका लगाया जायेगा. उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीएन शर्मा ने कही. नगर पर्षद क्षेत्र के वभना पश्चिमी आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री […]

सभी बच्चों का होगा संपूर्ण टीकाकरण : डीआइओ
जहानाबाद : सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा. कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा. बच्चों का सर्वे करा कर उसे टीका लगाया जायेगा. उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीएन शर्मा ने कही.
नगर पर्षद क्षेत्र के वभना पश्चिमी आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान के अंतिम चरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि टीकाकरण आवश्य कराएं. टीकाकरण से नौ प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बच्चों का बचाया जा सकता है .
पोलियो, टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस-बी, हिमोफिलस, इंफेलुएंजी टाइप-बी, खसरा एवं जापानी इंसेफलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को टीकाकरण आवश्य कराएं. मौके पर यूनिसेफ के एसआरसी आशा कुमारी ने कहा कि बिहार का पूर्ण टीकाकरण अच्छादन लगभग 70 प्रतिशत है, जबकि जिले में टीकाकरण अाच्छादन 90 प्रतिशत के करीब है.
संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत वैसे इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां नियमित टीकाकरण के दौरान टीकाकरण नहीं हुआ हो या वैसे गांव एवं टोले जहां टीकाकरण कर्मी नहीं पहुंच पाये हों, वहां मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान के दौरान सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान का अंतिम चरण आरंभ हो गया है.
वैसे सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा, जो अब तक टीकाकरण से वंचित हैं. मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी रुद्र शर्मा, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, बीएमसी अविनाश कुमार के अलावा डब्ल्यूएचओ के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें