अरवल (ग्रामीण) : गुरुवार को 15वां स्थापना दिवस स्कूल छात्र-छात्रओं द्वारा प्रभातफेरी से प्रारंभ हुई. पूरे दिन इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन से उत्साहित रहा.
सुबह समाहरणालय परिसर से उमैराबाद उच्च विद्यालय, जीए उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रओं के दल को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन कुमार घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस दौरान प्रभातफेरी में साइकिल दल को भी हरी झंडी दिखा कर द्वय पदाधिकारियों ने रवाना किया. प्रभातफेरी का दल स्थानीय शहर के भगत सिंह चौक से गुजरते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा, जहां प्रभातफेरी का समापन हुआ.
स्थानीय गांधी मैदान में प्रशासन बनाम ग्रामीण जनता के बीच आयोजित वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम ने किया. इस खेल में दो प्वाइंट से प्रशासन ने जीत हासिल की. इधर गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में बालिका उच्च विद्यालय की धीमी साईकिल रेस प्रतियोगिता का डीएम ने उद्घाटन किया.
प्रतियोगिता में 50 छात्रओं ने भाग लिया. इसमें विनिता कुमारी को प्रथम, सृष्टि कुमारी को द्वितीय तथा नेहा कुमारी को तृतीय स्थान के लिए चयन किया गया. इसी मैदान में प्रशासन एवं पत्रकार के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रशासन की टीम ने विजयी दर्ज करायी.
उधर पुलिस लाइन के खेल मैदान में पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक के बीच आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन डीएम एवं एसपी ने किक मार कर किया. इसमें पब्लिक टीम ने 4 गोल से विजेता बनी. वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड में 20 विभागों द्वारा बनाये गये स्टॉल का डीएम ने फीता काट कर उद्घाटन किया.
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी एवं वहां पर रोगियों को मुफ्त इलाज कर दवा दी गयी. सभी स्टॉलों पर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी एवं बड़े तादाद में हैंडबिल का वितरण किया गया. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ तथा नप अध्यक्ष नित्यानंद द्वारा संयुक्त रूप से विजयी टीम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को मेडल देकर सम्मानित किया गया.