जहानाबाद (नगर) : श्री कृष्ण गोशाला के सर्वागीण विकास के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर गौशाले को नयी पहचान देने में कामयाबी हासिल करें.
गौशाला प्रबंधन समिति के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक श्री कृष्ण गौशाला के विकास में अपनी तत्परता दिखाएं तथा इसे नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाएं.
अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्री कृष्ण गौशाला की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रबंधन समिति का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव से पूर्व गौशाला की स्थिति को सुधारने एवं उसे नयी पहचान देने की दिशा में जिले के 175 लोगों को संरक्षक सदस्य बनाया गया था.
इन्हीं लोगों में से कार्य की सक्रियता के आधार पर 12 लोगों की प्रबंधसमिति का चुनाव हुआ. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला पशुपालन पदाधिकारी को सदस्य के साथ ही 10 स्थानीय गौ सेवकों का चुनाव किया गया. इसमें मयंक मौलेश्वर को उपाध्यक्ष, प्रकाश मिश्र को सचिव, भोला प्रसाद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
जबकि पुतुल गोस्वामी, विशाल गुप्ता, प्रो ओम प्रकाश सिंह, अजरुन प्रसाद, शिव मूर्ति, लक्ष्मण प्रसाद एवं संजय कुमार आर्य को प्रबंधसमिति का सदस्य निर्वाचित किया गया. निर्वाचन के उपरांत प्रबंध समिति के सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग करने एवं जिले के सभी निवासियों व संरक्षकों से श्री कृष्ण गोशाला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. सचिव प्रकाश मिश्र ने बताया कि शीघ्र ही बैठक कर गौशाले के विकास के लिए तत्परता दिखायी जायेगी.