जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप स्थित विंध्यवासिनी मार्केट के पास से साइकिल चोरी करता एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ द्वारा उक्त युवक की जम कर पिटाई की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मोबाइल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच युवक को भीड़ से बचाया तथा उसे गिरफ्तार कर थाना ले गया.
Advertisement
भीड़ के हत्थे चढ़ा साइकिल चोर, जम कर हुई पिटाई
जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप स्थित विंध्यवासिनी मार्केट के पास से साइकिल चोरी करता एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ द्वारा उक्त युवक की जम कर पिटाई की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मोबाइल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच युवक को भीड़ से बचाया तथा […]
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्यवासिनी मार्केट में संचालित कोचिंग संस्थान में पढ़नेवाले छात्र अपनी साइकिल मार्केट के बाहर सड़क किनारे लगा दिया करते हैं.
गुरुवार को भी कोचिंग के पढ़नेवाले छात्रों द्वारा अपनी साइकिल सड़क किनारे लगा कोचिंग चले गये थे. इसी दौरान एक युवक साइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था. जैसे ही वह साइकिल लेकर वहां से घिसकने लगा लोगों की नजर उस पर पड़ गयी तथा लोग उसे पकड़ लिये गये.
साइकिल चोर पकड़े जाने की सूचना मिलते ही कोचिंग में पढ़नेवाले छात्र वहां पहुंच गये तथा पकड़े गये युवक की पिटाई करने लगे. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने का भी प्रयास किया गया लेकिन छात्र कहां माननेवाले थे. उनके द्वारा युवक की जम कर पिटाई की गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोबाइल पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया तथा उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गया. गिरफ्तार युवक काको थाना क्षेत्र के महम्मदपुर काजीसराय निवासी पवन कुमार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement