Advertisement
झूठा मुकदमा कर सैकड़ों लोगों को फंसाया गया
जहानाबाद : दरधा नदी से निकली हुई जमीन को लेकर उठे विवाद तथा सासाराम में दो दलित बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिला. पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ सीपी ठाकुर के नेतृत्व में शिष्टमंडल के साथ पीड़ितों के परिजन भी थे. […]
जहानाबाद : दरधा नदी से निकली हुई जमीन को लेकर उठे विवाद तथा सासाराम में दो दलित बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिला. पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ सीपी ठाकुर के नेतृत्व में शिष्टमंडल के साथ पीड़ितों के परिजन भी थे.
शिष्टमंडल ने महामहिम को बताया कि जहानाबाद में दरधा नदी से निकली हुई जमीन के मसले को आसानी से सुलझाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन ने अपनी मनमानी कायम रखी और लोगों पर जम कर अत्याचार किया. इस घटना में सैकड़ों लोगों पर झूठा एफआइआर करके फंसाया गया. पुलिस ने हद पार करते हुए रामधनी सिंह पर गोली चला कर शारीरिक रूप से अपंग कर दिया.
प्रशासन द्वारा इतना अत्याचार किया गया कि घटना को सांप्रदायिक दंगा का रूप दे दिया गया.
शिष्टमंडल ने निदरेष लोगों पर से केस उठाने के साथ जहानाबाद में निष्पक्ष पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की मांग की है. शिष्टमंडल ने इस घटना को राजभवन के स्तर से कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महामहिम महोदय द्वारा बिहार सरकार को पत्र भेजा गया है.
इसके साथ ही पीड़ितों को न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. शिष्टमंडल में सांसद अश्विनी कुमार चौबे, नोखा विधायक, रामेश्वर चौरसिया, धीरेंद्र सिंह, संजीव कुमार मिश्र, इंदू कश्यप, राजशेखर गुप्ता, गोविंद बंसल सहित कई लोग शामिल थे. इसकी जानकारी डॉ सीपी ठाकुर के निजी सचिव संजय मिश्र ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement