11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलदईया में उफान से किसान परेशान

रतनी (जहानाबाद): बलदईया नदी के उफान पर रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के बधार में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बधार से अब तक पानी नहीं निकलने के कारण जहां धनरोपनी का कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं, बिचड़े पानी में डूबे हैं, जिसे गलने की संभावना से किसान चिंतित हैं. […]

रतनी (जहानाबाद): बलदईया नदी के उफान पर रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के बधार में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बधार से अब तक पानी नहीं निकलने के कारण जहां धनरोपनी का कार्य प्रभावित हो रहा है.
वहीं, बिचड़े पानी में डूबे हैं, जिसे गलने की संभावना से किसान चिंतित हैं. प्रखंड के रीता बिगहा, हड़पुर, मौलानाचक, मुस्तीचक, बढ़ौना, नेहालपुर, रतनी, सिकंदरपुर, सेसंबा, मुरहारा सहित दर्जनों गांवों के बधारों में दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखायी पड़ रहा है. रोपा गया धान भी पूरी तरह से डूबा हुआ है.
अगर इन गांवों के बधारों से शीघ्र ही पानी नहीं निकला, तो किसानों को काफी नुकसान ङोलना पड़ सकता है. वहीं, जहानाबाद-अरवल नेहालपुर डायवर्सन से महज एक फुट नीचे पानी का बहाव हो रहा है. अगर पानी यहां बढ़ा, तो यह मार्ग बंद हो सकता है. अचानक नदी का पानी बढ़ने के कारण कई गांवों के बधारों में तटबंध टूट गया है. इधर, बाढ़ का पानी हदनचक गांव में भी फैल गया है तथा विवेकानंद बिंद, भगवान बिंद तथा सियाराम बिंद के घर में पानी घुस गया है.
इसके साथ ही बाढ़ का पानी प्राथमिक विद्यालय, हदनचक तथा मध्य विद्यालय, नेहालपुर में भी घुस गया है, जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हो गया है. बाढ़ के पानी को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने दो दिनों तक विद्यालय बंद कर दिया है तथा इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें