13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान की उपयोगिता पर रंगारंग प्रस्तुति

जहानाबाद (नगर) : राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में जिलास्तरीय सायंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न आयामों में विज्ञान की उपयोगिता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसलिए चहुंमुखी विकास के लिए सायंस ड्रामा व विज्ञान का अध्ययन आवश्यक […]

जहानाबाद (नगर) : राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में जिलास्तरीय सायंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न आयामों में विज्ञान की उपयोगिता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
इसलिए चहुंमुखी विकास के लिए सायंस ड्रामा व विज्ञान का अध्ययन आवश्यक है. डॉ उदय शंकर मिश्र एवं राधाकृष्ण शर्मा ने कहा कि विज्ञान जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है. छात्र-छात्राएं विज्ञान का अध्ययन कर समाज और देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं.
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा सायंस ड्रामा का उपविषय वैज्ञानिकों के जीवन एवं कार्य, प्रकाश और जीवन, अपनी मिट्टी का बचाव, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा दैनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित शिक्षकों ने उच्च विद्यालय, नेहालपुर की छात्र सोनू कुमारी की टीम को प्रथम, राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के शुभम कुमार की टीम को द्वितीय तथा उच्च विद्यालय, पंडुई के अवंतिका कुमारी की टीम को तृतीय स्थान दिया.
कार्यक्रम में राम आजाद राम, सुदय शर्मा, पूनम कुमारी, गुंजन कुमारी, डॉ सुधा कुमारी, विनीता कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, दिप्ती रानी, पल्लवी जोशी, अनिता कुमारी, शाहीन प्रवीण, करजाना खातून, नवल किशोर आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें