Advertisement
मजदूर की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि विगत तीन दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी है. पुलिस को गंभीर चुनौती दे रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े श्रमिक, महिला और फिर एक मजदूर की हत्या कर दी. घटना छतियाना टोला, जगदारी बिगहा गांव की है, जहां के एक मजदूर […]
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि विगत तीन दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी है. पुलिस को गंभीर चुनौती दे रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े श्रमिक, महिला और फिर एक मजदूर की हत्या कर दी. घटना छतियाना टोला, जगदारी बिगहा गांव की है, जहां के एक मजदूर रामेश्वर मांझी (उम्र 42 वर्ष) की गोपालपुर गांव के आरोपितों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर दी. जख्मी मजदूर ने इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना के बारे में बताया गया कि मखदुमपुर थाने के रामपुर ग्राम पंचायत के छतियाना टोला में दैनिक मजदूरी करनेवाले जगदारी बिगहा के एक श्रमिक को घर जाते समय रास्ते में गोपालपुर में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने जबरन रोक लिया. वाद-विवाद के क्रम में गोपालपुर गांव के आरोपितों ने उसकी लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
सूचना के बाद मजदूर को उसके घरवालों व ग्रामीणों ने मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे गहन चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, मखदुमपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की कोई सूचना नहीं है. जानकारी जुटा कर वे आगे की कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement