Advertisement
शहर में लौटी रौनक, दिनचर्या सामान्य
सड़कों पर दौड़ने लगीं गाड़ियां, अधिकतर दुकानें खुलीं, जुटने लगी ग्राहकों की भीड़ बाजारों में दिन भर खरीदारों की लगी रही भीड़ अमन पसंद लोगों ने घूम-घूम कर दिया शांति का संदेश पुलिस-प्रशासन ने किया शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च जहानाबाद : शहरवासियों की दिनचर्या सामान्य हो गयी है. शहर लगभग व्यवस्थित हो गया […]
सड़कों पर दौड़ने लगीं गाड़ियां, अधिकतर दुकानें खुलीं, जुटने लगी ग्राहकों की भीड़
बाजारों में दिन भर खरीदारों की लगी रही भीड़
अमन पसंद लोगों ने घूम-घूम कर दिया शांति का संदेश
पुलिस-प्रशासन ने किया शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च
जहानाबाद : शहरवासियों की दिनचर्या सामान्य हो गयी है. शहर लगभग व्यवस्थित हो गया है. सोमवार को शहर के किसी भी इलाके से असहज करनेवाली खबरें नहीं आयीं. सभी मुहल्लों में लोग आम दिनों की तरह आवाजाही करते देखे गये. मलहचक जमीन विवाद की जद में आये शहर का अमन-चैन पांच दिनों बाद लौट आया है. दो पक्षों की आपसी झड़प, पुलिस फायरिंग, लाठीचाजर्, पथराव और जहानाबाद बंद तथा अब तक एक हजार से अधिक लोगों पर दर्ज एफआइआर से आगे बढ़ कर आम-अवाम रोजमर्रा के काम-धंधे निबटाने में जुट गये हैं.
शहर के अधिकतर दुकानदारों ने जहां आज अपनी-अपनी दुकानें तय समय से खोलीं. वहीं, छोटे-बड़े सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी ग्राहकों को अपनी सेवाएं देने में जुटे रहे. हफ्ते भर से सुनी बाजार की सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ने लगे हैं. ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में खरीदारों की जमात शहर पहुंची. इस बीच शहर के मेन रोड, निचली रोड, मुख्य बाजार, मलहचक, काको मोड़, राजाबाजार, कोर्ट एरिया आदि इलाकों में अधिकतर दुकानें खुली रहीं तथा खरीदारों की भीड़ लगी रही.
सोमवार को एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की अगुआई में शहर के बभना इलाके से लेकर धनगावां, जाफरगंज बाजार, मलहचक, एरोड्राम, निजामुद्दीनपुर, कोर्ट एरिया में शांति बहाली के लिए लोगों से जागरूक रहने की अपील की गयी तथा भारी संख्या में पुलिस-बल ने फ्लैग मार्च किया.
गोली से घायल रामधनी पर प्राथमिकी : पुलिस ने मलहचक में हुई पुलिस फायरिंग में घायल वृद्ध रामधनी महतो पर भी प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का आरोप है वे लोगों को उकसाते हुए रोड़ेबाजी कर रहे थे.
फिलहाल रामधनी पटना के पारस अस्पताल में जीवन के लिए मौत से जूझ रहा है. हालांकि परिजनों ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वहीं, पटना से आयी भाजपा की जांच टीम ने भी रामधनी के घर जाकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कहा कि घबराएं नहीं, न्याय होगा, हम आपके साथ हैं.
दोनों पक्षों में हुआ दुआ-सलाम
जमीन विवाद से उपजे तनाव के बाद अब दोनों पक्ष राजी-खुशी एक-दूसरे को दुआ-सलाम कर रहे हैं. हालांकि शांति के परोपकारों ने इसमें महती भूमिका निभायी, जिसके कारण लगातार गहरा रहे तनाव से उबरने में समाज को सफलता मिली.
जाफरगंज, गड़ेरिया खंड, प्योरी मुहल्ला, फिदा हुसैन रोड, शेख आलमचक आदि इलाकों में हर तरफ शांति का माहौल कायम है. लोग-बाग अपने काम-धंधे में जुट गये हैं. इधर, मलहचक, पाठकटोली, बड़ी संगत, ठाकुरबाड़ी, राजाबाजार समेत शहर के कई मुहल्लों में भी हर जगह भाइचारे का माहौल है. लोग एक दूसरे से मिल-जुल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement