29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में सुबह छह बजे से योगाभ्यास

जहानाबाद : स्थानीय डीएवी विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. शिविर में उपस्थित पंतजलि योगपीठ के योगाचार्य राकेश कुमार एवं अनुष्का ने सैकड़ों विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्राणायाम एवं ध्यान सहित विभिन्न मुद्रा सिखायी गयी. पंतजलि योगपीठ से बालयोग में प्रशिक्षण प्राप्त वर्ग पांचवीं की स्निग्धा […]

जहानाबाद : स्थानीय डीएवी विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. शिविर में उपस्थित पंतजलि योगपीठ के योगाचार्य राकेश कुमार एवं अनुष्का ने सैकड़ों विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान प्राणायाम एवं ध्यान सहित विभिन्न मुद्रा सिखायी गयी. पंतजलि योगपीठ से बालयोग में प्रशिक्षण प्राप्त वर्ग पांचवीं की स्निग्धा ने अपने योग प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. मौके पर योग का परिचय इतिहास एवं विकास तथा इसके आधारभूत तथ्यों सहित स्वास्थ्य और कल्याण पर प्रकाश डाला गया तथा आहार एवं विचार पर भी बल दिया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एके बख्शी ने वर्ग पांचवीं की स्निग्धा एवं राधा को योगाभ्यास के लिए पुरस्कृत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला. इधर, मां तारा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में भी योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर योगाभ्यास किया.
जहानाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन, पतंजलि योग समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया.
आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, उंटा के प्रांगण में आयोजित शिविर प्रात: छह बजे से संचालन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए मयंक मौलेश्वर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम वृहद योग एवं सात बजे से 7:35 तक अंतरराष्ट्रीय योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
साथ ही प्रात:कालीन कार्यक्रम के समापन के बाद संध्या पांच बजे से योग एवं विभिन्न विषय की बौद्धिक चर्चा की शुरुआत श्री श्री 1008 स्वामी प्रपन्नाचार्य द्वारा किया जायेगा, जिसमें जिले के प्रमुख सम्मानित वक्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ उदय कुमार तिवारी, प्रशिक्षक अनंत शर्मा, सुजीत कुमार, मनीष कुमार के साथ राजग के गोपाल शर्मा, मोहन शर्मा, महिला प्रशिक्षक संगीता कुमारी, नीलमा एवं ललिता आदि करेंगे.
जहानाबाद (सदर) : नेहरू युवा केंद्र, जहानाबाद के सौजन्य से बुद्ध अनुसंधान एवं प्रशिक्षण समिति के तत्वावधान में काको विष्णु मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अधिवक्ता प्रभु दयाल ने किया.
योग प्रशिक्षक राकेश कुमार व कुमारी रंजना ने प्रतिभागियों को प्राणायाम, आसन तथा योग की महत्ता व उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सभी को इसका लाभ उठाने को कहा गया. शिविर का धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव सुरेंद्र मोहन ने किया.
कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क ो लेकर तैयारी जोरों पर है. हालांकि प्रखंड क्षेत्र के सूर्यमंदिर परिसर, राम रतन उच्च विद्यालय समेत कई विद्यालयों में भी योग दिवस मनाया जायेगा.शनिवार के सुबह से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलेश्वर कौशिक ने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें