Advertisement
डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई
सास, ससुर व देवर जमीन में नहीं देना चाहते हैं हिस्सा जमीन में हिस्सा नहीं देने के मकसद से सास, ससुर व देवर द्वारा अपने ही परिवार की महिला पर डायन का आरोप लगा प्रताड़ित किया जा रहा था. मामला नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज की है. पीड़िता के अनुसार उसका पति अपने ननिहाल में […]
सास, ससुर व देवर जमीन में नहीं देना चाहते हैं हिस्सा
जमीन में हिस्सा नहीं देने के मकसद से सास, ससुर व देवर द्वारा अपने ही परिवार की महिला पर डायन का आरोप लगा प्रताड़ित किया जा रहा था. मामला नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज की है.
पीड़िता के अनुसार उसका पति अपने ननिहाल में बसा हुआ है. आज जब उसका पति अपने काम पर चला गया, तो ममेरा देवर व गोतिनी पास के ही एक व्यक्ति को चढ़ा-बहका कर उसकी जम कर पिटाई करवा दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी. उसके साथ इस तरह के घृणित व्यवहार किया जाता है कि घर में किसी के साथ कोई भी दुर्घटना या घटना हो जाये, तो जिम्मेवार वही ठहरायी जाती है. हालांकि नगर थाने ने इस मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है
जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज मुहल्ले में डायन बता कर एक महिला की जम कर पिटाई की गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल महिला सुरेंद्र चौधरी की पत्नी राधा देवी है. घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि उसके पति अपने ननिहाल (होरिलगंज) में रहते हैं. सोमवार को उसका ममेरा देवर तथा गोतिनी के इशारे पर पास के ही भोली चौधरी ने अपने परिवार के साथ मिल कर उसकी जम कर पिटाई कर दी.
उनलोगों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे कारण ही मेरी पत्नी का हाथ टूट गया है, तुम डायन हो, तुम किसी को चैन से नहीं रहने दे रही हो. घायल महिला का कहना था कि उसके पति ताड़ी उतारने गये हुए थे. इसी दौरान डायन का आरोप लगाते हुए इसकी पिटाई की गयी. घायल महिला का यह भी कहना था कि उसकी सास भी उसे डायन कहती है तथा ताना मारती है कि मेरी पोती को भी तुम्हीं खा गयी, जबकि पोती एक माह पूर्व फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. डायन होने का आरोप लगा कर उसके सास, ससुर व देवर जमीन में हिस्सा भी नहीं देना चाहते हैं. इस कारण अक्सर परिवार में विवाद होता रहता है. पीड़ित महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो की अभी नासमझ हैं.
पीड़िता के पति सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि घरवाले अक्सर डायन होने का ताना मारते हुए उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं. सोमवार को भी जब वह ताड़ी उतारने गया हुआ था इसी दौरान उसकी पत्नी की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement