जहानाबादः बिहार के जहानाबाद मंडल कारा से वर्ष 2005 में फरार हुए एक कैदी को बीती रात पुलिस ने कलपा पुलिस चौकी अंतर्गत उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.कलपा पुलिस चौकी प्रभारी राकेश रोशन ने बताया कि गिरफ्तार किए गये कैदी का नाम राजनंदन यादव है और उसे गुप्त सूचना के आधार पर सहबाजपुर गांव स्थित उसके घर से पकड़ा गया है.
13 नवंबर 2005 को जहानाबाद उप कारा पर माओवादियों द्वारा अपने साथियों को छुड़ाने के लिए किए गये हमले में एक कैदी और दो सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी और इस हमले के दौरान कई माओवादी सहित 250 कैदी फरार हो गये थे. उनमें से करीब 30 कैदी अभी भी फरार हैं.