14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफॉर्मर

विधायक की अनुशंसा को भी विभाग ने अनदेखी कर दी जहानाबाद (नगर) : बिजली की समस्या से जूझ रहे सदर प्रखंड के दौलतपुर के ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव कि या. घेराव कर रहे ग्रामीण गांव में जले दो ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव […]

विधायक की अनुशंसा को भी विभाग ने अनदेखी कर दी
जहानाबाद (नगर) : बिजली की समस्या से जूझ रहे सदर प्रखंड के दौलतपुर के ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव कि या. घेराव कर रहे ग्रामीण गांव में जले दो ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव में बीपीएल कोटा का 16 केवीए का दो ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. दोनों ट्रांसफॉर्मर करीब दो माह पूर्व ही जल गया था. तब से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है.
इस बीच जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा अनगिनत बार कार्यपालक अभियंता से फरियाद लगायी गयी. हमेशा कार्यपालक अभियंता द्वारा यह आश्वासन दिया जाता रहा कि एक सप्ताह के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जायेगा लेकिन अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तथा ग्रामीण आज भी अंधेरे में रहने को विवश हैं.
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा से भी अनुशंसा करा कर विभाग को दिया गया था. लेकिन विधायक की अनुशंसा को भी विभाग ने अनदेखी कर दी तथा ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया. ग्रामीणों का आरोप था इस भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने के कारण गांव में दर्जनों बच्चे बीमार पड़े हुए हैं तथा मौत के कगार पर पहुंच गये हैं.
इसका जिम्मेवार बिजली विभाग है. ग्रामीण यह मांग कर रहे थे कि दोनों जले ट्रांसफॉर्मर की जगह पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये. अगर दो दिनों के अंदर दोनों ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया, तो ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें