आंदोलन. छह सूत्री मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के समीप प्रदर्शन, मरीजों की परेशानी बढ़ी
जहानाबाद (नगर) : नियुक्ति पत्र देने एवं नियमित करने की मांग को लेकर जिले में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये.हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मी वेतन में बढ़ोतरी करने, साप्ताहिक छुट्टी एवं आठ घंटे की ड्यूटी, कर्मचारी जीवन बीमा का लाभ देने, एंबुलेंस खराब होने पर वेतन में कटौती नहीं करने तथा आयु सीमा निर्धारित किये जाने की मांग कर रहे थे.
हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. विदित हो कि जिले में 102 एंबुलेंस पर 42 कर्मी कार्यरत हैं, जिसमें एसीओ कंट्रोल रूम स्टाफ, इएमपी तथा चालक सभी हड़ताल पर चले गये हैं.
प्रदर्शन कर रहे हड़ताली कर्मियों में एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, टीम लीडर अंबुज कुमार, सचिव त्रिवेणी कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार आदि शामिल थे. इधर, एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. 102 एंबुलेंस की सेवा के लाभ से मरीज वंचित हो गये हैं, जिसके कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है.