Advertisement
किसान सलाहकारों ने किया हंगामा
जहानाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुआ कार्यक्रम खरीफ महोत्सव समारोह के दौरान किया प्रदर्शन मेन गेट पर ताला लगा कर जताया विरोध जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ महोत्सव समारोह के दौरान हड़ताल पर चल रहे किसान सलाहकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर […]
जहानाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुआ कार्यक्रम
खरीफ महोत्सव समारोह के दौरान किया प्रदर्शन
मेन गेट पर ताला लगा कर जताया विरोध
जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ महोत्सव समारोह के दौरान हड़ताल पर चल रहे किसान सलाहकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ हल्की नोक-झोंक भी हुई.
कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव-2015 के लिए आयोजित कार्यशाला की शुरुआत जैसे ही हुई, दर्जनों की संख्या में कृषि सलाहकार पहुंच कर हमारी मांगे पूरी करो की नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में किसान सलाहकारों ने सभागार के मेन गेट पर ताला भी लगा दिया. अंदर में कृषि विभाग के पदाधिकारी किसानों को प्रशिक्षण दे रहे थे, तो बाहर में किसान सलाहकार नारेबाजी कर रहे थे.
किसान सलाहकार संघ के महासचिव देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक सभी किसान सलाहकारों को वीएलडब्ल्यू एवं वीइडब्ल्यू के पद पर समायोजन नहीं किया जाता है, तब तक सभी किसान सलाहकार कृषि विभाग के सभी कार्यो का बहिष्कार करते रहेंगे. प्रदर्शन में आदित्य कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, आलोक कुमार, अनिता कुमारी, किरण कुमारी, संध्या सरगम, अंकिता कुमारी, संजय कुमार, कंचन कुमार रंगीला, विश्वनाथ कुमार, शैलेश आर्य, रंजीत कुमार समेत कई किसान सलाहकार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement