21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की कमी से जूझ रहा अग्निशमन विभाग

परेशानी. दो चालक चलाते हैं छह दमकल गाड़ियां गृहरक्षकों की हड़ताल से अगिAशमन सेवा बाधित जिला मुख्यालय से होता है ग्रामीण इलाकों में अगलगी पर नियंत्रण जहानाबाद (नगर) : गरमी के मौसम में गांव के खेत-खलिहानों और झोंपड़ियों पर अगलगी का खतरा मंडराते रहता है. ऐसे में अगिAशमन विभाग की अहमियत काफी बढ़ गयी है. […]

परेशानी. दो चालक चलाते हैं छह दमकल गाड़ियां
गृहरक्षकों की हड़ताल से अगिAशमन सेवा बाधित
जिला मुख्यालय से होता है ग्रामीण इलाकों में अगलगी पर नियंत्रण
जहानाबाद (नगर) : गरमी के मौसम में गांव के खेत-खलिहानों और झोंपड़ियों पर अगलगी का खतरा मंडराते रहता है. ऐसे में अगिAशमन विभाग की अहमियत काफी बढ़ गयी है.
जिले के अधिसंख्य गांवों में लोगों को न दमकल की उपलब्धता की जानकारी है और न ही आग लगने पर फायर ब्रिगेड को किसी खास नंबर पर सूचना देने की.
आग लगने पर कुआं खोदने की कहावत चरितार्थ करता यह विभाग जहां कर्मियों की घोर कमी से जूझ रहा है, वहीं प्रखंड मुख्यालयों में अब तक एक भी अगिAशमन केंद्र नहीं खोले गये हैं. अगिAशमन के ंद्र नहीं खोले गये हैं.
जिला मुख्यालय से ही ग्रामीण इलाकों में आग लगने पर नियंत्रण करने का दावा करनेवाला अगिAशमन विभाग का कहना है कि पानी भरने की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन यहां के दमकल वाहनों को चलाने के लिए चालक नहीं है. बताया गया कि छह दमकलों को चलाने के लिए सिर्फ दो चालक ही जिले में उपलब्ध हैं.
गांवों में लोगों का जहां अपने बूते ही आग पर काबू पाने की लाचारी है, वहीं लोकल थाने के स्तर पर अगलगी की सूचना अगिAशमन विभाग को भेजे जाने का पुराना रिवाज अब तक कायम है. हालांकि मखदुमपुर और काको थाने में एक -एक छोटे दमकल वाहन उपलब्ध है. लेकिन आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की अब तक की तैयारियां अपूर्ण लग रही हैं. उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी देने की बात कह स्थानीय अधिकारी अपना बचाव कर रहे हैं.
विगत दिनों नंदनपुरा और केवटारा गांव में आग लगने के बावजूद वहां दमकल गाड़ियां नहीं पहुंच सकी थी. ग्रामीणों ने खुद की व्यवस्था से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने तब कहा कि उन्हें अगिAशमन विभाग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आग बुझाने के लिए किस नंबर पर फोन कर सूचना दी जानी है, इससे भी वे अनभिज्ञ हैं. खेत – खलिहानों में लगनेवाली आग को समय रहते बुझाने के लिए विभाग को और तत्परता से कार्रवाई करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें