Advertisement
सोने का लॉकेट व रुपये गायब करने का आरोप
घोसी (जहानाबाद) : परसबिगहा थाने के आलमपुर गांव निवासी राजा प्रताप सिंह ने घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बंधुगंज निवासी अनिता देवी समेत चार पर सोने का लॉकेट व आठ हजार रुपये ले लेने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाने के आलमपुर गांव निवासी राजा प्रताप सिंह ने अपनी प्राथमिकी […]
घोसी (जहानाबाद) : परसबिगहा थाने के आलमपुर गांव निवासी राजा प्रताप सिंह ने घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बंधुगंज निवासी अनिता देवी समेत चार पर सोने का लॉकेट व आठ हजार रुपये ले लेने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाने के आलमपुर गांव निवासी राजा प्रताप सिंह ने अपनी प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मैं जहानाबाद में किराये के मकान में रहा करता हूं, जिसमें अनिता देवी का पुत्र भी रहता था.
उससे मेरी गहरी दोस्ती हो गयी और दोनों एक-दूसरे के घर में आने-जाने लगे. इसी क्रम में आरोपित के घर गया, तो कहा कि तुम मेरे घर पर रह कर खुद भी पढ़ो व बच्चों को भी पढ़ाओ तथा मेरा एक जमीन विवाद चल रहा है, उसमें भी मदद करो. इस बात को लेकर मैं उसके घर में रह कर बच्चों को पढ़ाने एवं खुद भी पढ़ने लगा तथा केस में मदद भी करने लगा. मेरे कमरे में एक अटैची में करीब 15 हजार रुपये के सोने का लॉकेट, कपड़ा व आठ हजार नकद रुपये रखा था. उसी घर में एक पंखा, गैस सिलेंडर व तीन क्विंटल गेहूं भी था.
इस बीच मैं कुछ दिनों के लिए अपने घर चला गया. बाद में जब लौट कर आया, तो अपने रूम का दरवाजा खुला पाया तथा कमरे में एक भी सामान नहीं था. तब मैं आरोपित से कहा कि मैं यहां नहीं रहूंगा, मेरा सारा सामान दे दो. इस पर उसने सामान देने से इनकार कर दिया व सारा परिवार गाली-गलौज करने लगा तथा घर से भगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement