Advertisement
टेंपोचालकों की हड़ताल
जहानाबाद (नगर) : शनिवार की सुबह 10 बजते ही सड़कों से नगर सेवा के रूप में परिचालित होनेवाला टेंपो गायब हो गया. यात्राी शहर के प्रत्येक चौक -चौराहे पर टेंपो के इंतजार में खड़े दिखे लेकिन सड़क पर टेंपो नजर नहीं आया. आखिरकार बदन झुलसानेवाली गरमी से परेशान लोगों ने पैदल ही अपनी यात्रा आरंभ […]
जहानाबाद (नगर) : शनिवार की सुबह 10 बजते ही सड़कों से नगर सेवा के रूप में परिचालित होनेवाला टेंपो गायब हो गया. यात्राी शहर के प्रत्येक चौक -चौराहे पर टेंपो के इंतजार में खड़े दिखे लेकिन सड़क पर टेंपो नजर नहीं आया.
आखिरकार बदन झुलसानेवाली गरमी से परेशान लोगों ने पैदल ही अपनी यात्रा आरंभ कर दी. हुआ यह कि शुक्रवार की रात्रि नगर सेवा के रूप में परिचालित एक टेंपोचालक पिंटू यात्री को लेकर किंजर छोड़ने गया था. जब वह यात्री को छोड़ वापस लौट रहा था, तब जहांगीरपुर के समीप सड़क लुटेरों द्वारा एक टाटा मैजिक गाड़ी से लूट-पाट की जा रही थी. यह देख टेंपोचालक भागने लगा.
टेंपोचालक को भागते देख अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी तथा उससे 18 सौ रुपया व मोबाइल छीन लिया गया. घायल टेंपोचालक को किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. टेंपोचालक को गोली मारे जाने से आहत बिहार राज्य ऑटो-रिक्शा चालक संघ ने टेंपोका परिचालन बंद रखा. टेंपोचालकों ने घटना के खिलाफ रेलवे परिसर में बैठक कर सरकार से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. हालांकि टेंपोचालकों द्वारा परिचालन बंद रखने का आह्वान करीब एक घंटे के बाद ही समाप्त हो गया . दोपहर में सड़कों पर फिर से नगर सेवा का टेंपो दौड़ने लगी. इस बीच यात्राी काफी परेशान रहे.
आम यात्रियों को हुई परेशानी : बिहार राज्य ऑटो -रिक्शा चालक संघ द्वारा टेंपोचालक को गोली मारे जाने के खिलाफ परिचालन बंद रखा गया. टेंपो का परिचालन बंद रहने से आमयात्रियों को काफी परेशानी ङोलना पड़ा. सुबह के 10 बजते -बजते सड़क से टेंपो गायब हो गया, जिसके बाद यात्री बेहाल हो गये. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए उन्हें पैदल ही आना जाना पड़ा.
इस भीषण गरमी में पहले तो यात्रियों को यह समझ में ही नहीं आया कि टेंपो क्यों नहीं आ रहा है. कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब टेंपो आता नहीं दिखा, तब यात्री गरमी की परवाह किये बिना अपनी यात्रा जारी रखी. सबसे अधिक परेशानी बाहर से आनेवाले यात्राियों को उठानी पड़ी. उन्हें रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव से अपने गंतव्य तक जाने के लिए पैदल पांव जाना पड़ा.
अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग : बिहार राज्य ऑटो -रिक्शा चालक संघ ने टेंपोचालक को गोली मारने तथा लूट-पाट करने की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित चालक को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. टेंपोचालकों ने रेलवे परिसर में बैठक कर कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. सुशासन की सरकार में गरीबों का शोषण कि या जा रहा है. गरीब टेंपोचालक पीएमसीएच में जीवन -मौत के बीच झूल रहा है.
सरकार उसके समुचित इलाज की व्यवस्था कराये. साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जाये. चालकों ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगायी गयी, तब संघ आंदोलन को और तेज करेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement