21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र लोगों ने डीएसपी की गाड़ी फूंकी

टेहटा ओपी के इमलिया में परिजनों को बंधक बना लाखों की डकैती से नाराज थे लोग टेहटा बाजार के दुकानदारों ने थानेदार पर गुंडों और दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगा देर रात टेहटा ओपी का घेराव किया. दरअसल बाजार के एक श्रृंगार दुकान में मंगलवार की देर शाम दो दबंग पहुंचे और दुकानदार से […]

टेहटा ओपी के इमलिया में परिजनों को बंधक बना लाखों की डकैती से नाराज थे लोग
टेहटा बाजार के दुकानदारों ने थानेदार पर गुंडों और दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगा देर रात टेहटा ओपी का घेराव किया. दरअसल बाजार के एक श्रृंगार दुकान में मंगलवार की देर शाम दो दबंग पहुंचे और दुकानदार से रंगदारी में लॉकेट मांगी, जिसे देने से दुकानदार ने मना कर दिया.
इस पर कहर बरपाते हुए दबंगों ने दुकानदार और सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी. तब तक सेल्समैन के परिजन भी वहां पहुंच गये और दबंगों से भिड़ गये. दोतरफा हुई लड़ाई के बाद धमकाते हुए दबंगों का गिरोह वहां से निकला और दर्जनों की संख्या में पहुंच कर बाजार में कोहराम मचा दिया.
इस घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि ओपी क्षेत्र के ही इमलिया बाजार में हथियार बंद डकैतों ने एक जेवरात दुकानदार के घर पर धावा बोल परिजनों को बंधक बनाया और लाखों की संपत्ति लूट ली. इसके बाद बुधवार की सुबह मौके पर घटना का मुआयना करने पहुंचे डीएसपी की गाड़ी को उग्र लोगों ने फूंक दिया. साथ ही पुलिस बलों को भी खदेड़ दिया.
जहानाबाद : टेहटा ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव में मंगलवार की देर रात दस-बारह की संख्या में पहुंचे डकैतों ने जेवरात दुकानदार मुन्नु सोनार के घर बांस की सीढ़ी लगा घर में घुस गये.
दरअसल मुन्नु की दुकान और मकान एक ही बिल्डिंग में है. हथियार का भय दिखा घर के परिजनों को डकैतों ने कब्जे में ले लिया, फिर दुकान खुलवा कर एक लाख 50 हजार नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि घर में सिर्फ लूट ही नहीं हुई है बल्कि घर की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गयी है, जबकि बाजार के दुकानदार खुद भी रूटीन से दुकानों की पहरेदारी किया करते थे.
देर रात भी पहरेदारी हो रही थी, लेकिन नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने बारी-बारी से पहरेदारों को भी बंधक बना लिया तथा हरे बांस की सीढ़ी लगा घर में घुस गये. गृहस्वामी मुन्नु और उनके बेटे पिंटू की पिटाई कर गहनों का खजाना लेकर डकैत भाग निकले. लोगों का आरोप था कि घटना की जानकारी देर रात को ही पुलिस को दे दी गयी थी. बावजूद कोई थाने की पुलिस नहीं पहुंची. हालांकि सुबह टेहटा ओपी के थानेदार पहुंचे.
उनकी मौजूदगी में ही बाजार से एक संदिग्ध गाड़ी गुजर रही थी, जिसे देख कर दुकानदारों ने थानेदार से कहा कि उक्त गाड़ी की जांच कीजिए, इसमें संदिग्ध लोग सवार हैं. थाना प्रभारी ने उनलोगों की एक न सुनी और गाड़ी गुजर गयी. इससे दुकानदार उग्र हो गये तथा इमलिया-कुर्था सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
घटना का मुआयना करने पहुंचे डीएसपी (मुख्यालय) सेराज खां वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख कर लोग और उग्र हो उठे. इस दौरान कुछ हुड़दंग लोगों ने हंगामा करते हुए डीएसपी की गाड़ी में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया.
देखते ही देखते डीएसपी की गाड़ी धू-धू कर जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्र में सुरक्षा बल भेजे गये. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. हालांकि घटना के बाद एसडीओ, एएसपी और एसपी भी मौके पर पहुंच कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही कहा कि कानून हाथ में लेनेवालों को भी पुलिस सबक सिखायेगी.इमलिया मोड़ बाजार में विगत एक महीने में पांच दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है.
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सबक लेते हुए दुकानदारों ने खुद से बाजार की पहरेदारी करने का फैसला लिया और इन दिनों पहरेदारी भी कर रहे हैं. मगर डकैतों ने इस बार पहरेदारों को भी नहीं बख्शा और उन्हें बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दे डाला.
इससे पहले बाजार की शंभु इलेक्ट्रॉनिक, दीपक मोबाइल दुकान, दर्जी की दुकान, मछली दुकान, समेत ज्वेलरी की दुकान को भी चोरों-डकैतों ने अपना निशाना बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें