Advertisement
पुस्तकें हैं, पर नहीं आते है पढ़नेवाले छात्र
काफी कम छात्र लाइब्रेरी का उठाते हैं लाभ जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय से स्थायी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय जहानाबाद कॉलेज में स्थित लाइब्रेरी में पुस्तकें तो उपलब्ध हैं लेकिन इन पुस्तकों का अध्ययन करनेवाला छात्र ही काफी कम है. लाइब्रेरी में पांच हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. वहीं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें […]
काफी कम छात्र लाइब्रेरी का उठाते हैं लाभ
जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय से स्थायी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय जहानाबाद कॉलेज में स्थित लाइब्रेरी में पुस्तकें तो उपलब्ध हैं लेकिन इन पुस्तकों का अध्ययन करनेवाला छात्र ही काफी कम है. लाइब्रेरी में पांच हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. वहीं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध हैं लेकिन इन पुस्तकों का लाभ छात्र नहीं उठा पा रहे हैं.
महाविद्यालय में ऐसे तो ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन लाइब्रेरी में पुस्तक के लिए प्रतिदिन 10 से 15 छात्र ही पहुंचते हैं. लाइब्रेरी में अच्छे -अच्छे लेखकों की बेहतर रचनाओं से सुसज्जित पुस्तकें मौजूद हैं लेकिन छात्र -छात्राएं पुस्तकालय व वाचनालय का लाभ नहीं लेते हैं.
महाविद्यालय में स्थित पुस्तकालय में विभिन्न संकायों से संबंधित पुस्तकें पर्याप्त संख्या उपलब्ध है लेकिन ये पुस्तकें सिर्फ अलमारी की शोभा बढ़ा रही हैं. महाविद्यालय में इंटर से स्नातक स्तर तक की पढ़ाई होती है. सभी संकायों में काफी संख्या में छात्र -छात्राएं भी उपलब्ध हैं. वहीं वाचनालय की भी सुविधा उपलब्ध रहने के बावजूद छात्र इसका समुचित लाभ नहीं उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement