आगामी विस चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को सबक सिखा देगी
जहानाबाद (सदर) : केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार की जनता को धोखा दे रही है.चुनाव के समय उनके द्वारा किये गये सारे वादे छलावा हैं. आम जनता को 15 लाख देने का वादा किया था, वो सब झूठ निकला. लोकसभा चुनाव में वे भले ही जनता को बहला-फुसला कर वोट ले लिये.
लेकिन आगामी विधान सभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को सबक सीखा देगी. उक्त बातें पूर्व के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने स्थानीय मां एतवरीया देवी आइटीआइ कॉलेज में छात्र सहायक द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने छात्र सहायकों को आगामी विधान सभा चुनाव भी तैयारी करने को कहा. छात्र सहायक के प्रदेश महासचिव इंजीनियर वरुण लाल यादव ने क ेंद्र सरकार बिहारी छात्रों के साथ वादाखिलाफी कर रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में मार्च कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार भी दोरंगी नीति की वजह से राज्य सरकार को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कार्यक्रम को छात्र सहायक के जिलाध्यक्ष विक्की कुमार, नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न, भोला कुमार, पवन कुमार, राजू कुमार समेत कई छात्र उपस्थित थे.