डीएम ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक
जहानाबाद (सदर): डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने किसानों के बीच बांटी जा रही विशेष आकस्मिक फसल तोड़ी के बीज का वितरण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित सभी कृषक सलाहकारों को सही किसानों के बीच तोड़ी का बीज का वितरण कराने तथा उसे लगवाने का सफल निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद बंद पड़े नलकूप को नहीं चालू करवाने पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता की जम कर फटकार लगायी. बैठक में बीग बीज, डीजल अनुदान वितरण कार्यो की समीक्षा की गयी. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपनी देखरेख में डीजल अनुदान की राशि का वितरण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, आत्मा के निदेशक मो अमजद मारूफ, सहायक परियोजना निदेशक राकेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रभु नारायण, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी व सभी कृषक सलाहकार मौजूद थे.