Advertisement
83 शिक्षक अभ्यर्थियों को भेजा गया नियुक्ति पत्र
जहानाबाद (नगर) : जिला पर्षद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए 83 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया है. डाक के माध्यम से भेजे गये नियुक्ति पत्र में एक माह के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान करने की तिथि निर्धारित की गयी है. नियुक्ति पत्रों में 52 माध्यमिक शिक्षकों के […]
जहानाबाद (नगर) : जिला पर्षद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए 83 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया है. डाक के माध्यम से भेजे गये नियुक्ति पत्र में एक माह के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान करने की तिथि निर्धारित की गयी है.
नियुक्ति पत्रों में 52 माध्यमिक शिक्षकों के लिए व 31 उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है. जिला पर्षद कार्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए पांच एवं छह मई को शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई थी. इसके प्रथम दिन 150 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
वहीं, दूसरे दिन 323 अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग में हिस्सा लिया था. जिला पर्षद के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 132 पद रिक्त हैं, जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 370 पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों पर नियोजन के लिए आयोजित काउंसेलिंग में 473 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें सामाजिक विज्ञान विषय के 12 पदों के लिए 323 अभ्यर्थी शामिल हैं. शेष विषयों के लिए रिक्तियों से भी कम अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए थे.
काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच के साथ ही उनके एसटीइटी उत्तीर्ण होने के प्रमाणपत्र की जांच के बाद ही मेधा सूची बनायी गयी तथा मेधा सूची के अनुसार विभिन्न कोटि के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया है. रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए हैं, जिसके कारण कई पद रिक्त रह गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement