19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक का हुआ अभिनंदन

जहानाबाद (नगर): स्थानीय मुरलीधर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक राजकीय पुरस्कार से सम्मानित योगेंद्र प्रसाद का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि श्री प्रसाद की मेहनत, लगन एवं निष्ठा एक मिसाल है, जो शिक्षक दिवस को पटना […]

जहानाबाद (नगर): स्थानीय मुरलीधर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक राजकीय पुरस्कार से सम्मानित योगेंद्र प्रसाद का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि श्री प्रसाद की मेहनत, लगन एवं निष्ठा एक मिसाल है, जो शिक्षक दिवस को पटना के श्रीकृष्ण मेमेारियल हॉल में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. बिहार के आठ शिक्षकों में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक के शामिल होने से विद्यालय का गौरव बढ़ा है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा शिक्षक वह नहीं जो अच्छा पढ़ाता है बल्कि वह होता है जो छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

वहीं शिक्षक देव कुमार साह ने श्री प्रसाद के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि हर बच्च चिनगारी होती है. शिक्षक का कर्तव्य होता है कि उस चिनगारी को खोज कर प्रज्वलित करें. शिक्षक विनय कुमार निहाल ने कहा कि आधे दिल से काम करनेवाला शिक्षक कभी भी बच्चों का कल्याण नहीं कर सकता. वह देशद्रोही के समान होता है. मंच का संचालन करते हुए गिरिजा नंदन पाठक ने कहा कि श्री प्रसाद से आगे बढ़ने, आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की सीख लेनी चाहिए. अभिनंदन समारोह में नरेंद्र कुमार सिन्हा, माया सिन्हा, विंदेश्वर प्रसाद, रामानुज शर्मा, राधा कृष्ण, रामाकांत, विद्याधर द्विवेदी ने हार्दिक दिल एवं अंतरात्मा से शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें