Advertisement
भूकंप पीड़ितों के लिए नेपाल भेजी गयी राहत सामग्री
जहानाबाद (नगर) : नेपाल में आयी भूकंप के पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने राहत सामग्री भेजी है. तीन ट्रकों पर लदे राहत सामग्री को डीएम आदित्य कुमार दास ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया. नगर भवन परिसर से पीड़ितों के सहायतार्थ राहत सामग्री रवाना करते हुए डीएम ने कहा कि नेपाल […]
जहानाबाद (नगर) : नेपाल में आयी भूकंप के पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने राहत सामग्री भेजी है. तीन ट्रकों पर लदे राहत सामग्री को डीएम आदित्य कुमार दास ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया.
नगर भवन परिसर से पीड़ितों के सहायतार्थ राहत सामग्री रवाना करते हुए डीएम ने कहा कि नेपाल में आयी त्रसदी में पीड़ित मानवता की सेवा करना हम सबों का परम कर्तव्य है.
तत्काल तीन ट्रक राहत सामग्री पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन भेज रहा है. आगे भी पीड़ितों के लिए राहत कार्य चलाया जाता रहेगा. डीएम ने बताया कि राहत सामग्री में चूड़ा, गुड़, सत्तू, चावल, पानी, दवा, माचिस, मोमबत्ती, कंबल सहित अन्य जरूरी सामान है.
उन्होंने बताया कि दो ट्रक राहत सामग्री की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है, जबकि एक ट्रक राहत सामग्री की व्यवस्था जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा की गयी है. उन्होंने जिले के लोगों से भी अपील की है कि पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आएं और बढ़-चढ़ कर सहयोग करें. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त शोभेंद्र चौधरी, एसडीओ मनोरंजन कुमार, सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement