29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 83 किया जाम

जहानाबाद (नगर): कड़ौना ओपी पुलिस द्वारा 02 सितंबर को पटना-गया एनएच-83 पर स्थित न्यू पेट्रोल पंप लोदीपुर के पास से सड़क दुर्घटना में मृत युवक का जो शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उस शव की पहचान हो गयी है. मृतक कड़ौना ओपी क्षेत्र के भेवर सिकरिया निवासी सुगन चौधरी का पुत्र […]

जहानाबाद (नगर): कड़ौना ओपी पुलिस द्वारा 02 सितंबर को पटना-गया एनएच-83 पर स्थित न्यू पेट्रोल पंप लोदीपुर के पास से सड़क दुर्घटना में मृत युवक का जो शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उस शव की पहचान हो गयी है. मृतक कड़ौना ओपी क्षेत्र के भेवर सिकरिया निवासी सुगन चौधरी का पुत्र जुदागी चौधरी (25 वर्ष) है. शव की पहचान होते ही परिजन उग्र हो गये तथा युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए एनएच 83 को अस्पताल मोड़ के समीप जाम कर दिया. परिजन इतने उग्र थे कि वे दोपहिया वाहनचालकों को भी आने-जाने नहीं दे रहे थे.

परिजनों का कहना था कि उक्त युवक सोमवार को अपने परिजन के साथ जहानाबाद कोर्ट किसी मामले में आया था. वहां से लौटते समय जैसे ही वह एक नंबर चौकी के पास पहुंचा था, जोरदार बारिश होने लगी थी. युवक ने अपने साथ रहे परिजन को चचेरे भाई दिनेश चौधरी के घर जाने की बात कह वहां से चला गया था. उसके बाद से उसका पता नहीं था. इधर उसी दिन कड़ौना ओपी की पुलिस को एनएच-83 पर लोदीपुर गांव के समीप वाहन से कुचला एक युवक का शव मिला था, जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया था. पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को पहचान के लिए रख दिया था. उधर परिजन युवक को घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन कर रहे थे. बुधवार की सुबह परिजनों को यह जानकारी मिली की कि पोस्टमार्टम रूम के एक युवक का शव पड़ा है. परिजनों ने जब शव को देखा तो उसकी पहचान जुदागी चौधरी के रूप में हो गयी. शव की पहचान होते ही परिजन युवक की हत्या किये जाने तथा पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल मोड़ के समीप एनएच-83 को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन इतने उग्र थे कि वे साइकिल सवार को भी आने-जाने नहीं दे रहे थे.

खासकर महिलाएं हाथों में डंडा लिये सड़क से गुजरनेवाले वाहनचालकों को धमका रहे थे. सड़क पर टायर जला कर परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान करीब दो घंटों तक पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे एएसपी एसएम वकील अहमद ने परिजनों को समझा-बुझा कर सड़क से हटने को राजी कराया. इस दौरान अस्पताल मोड़ की दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें