Advertisement
वाहनों की टक्कर में दो मरे
बरात में शामिल होने कादिरगंज के निमड़ा गांव जा रहे थे युवक काको प्रखंड के उत्तर सेरथु गांव के समीप ट्रैक्टर और टेंपो में बुधवार की रात सीधी टक्कर में दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी. सड़क हादसे में मरनेवाले दोनों युवक गुलमीचक गांव के रहने वाले थे. वे बरात में शामिल होने कादिरगंज […]
बरात में शामिल होने कादिरगंज के निमड़ा गांव जा रहे थे युवक
काको प्रखंड के उत्तर सेरथु गांव के समीप ट्रैक्टर और टेंपो में बुधवार की रात सीधी टक्कर में दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी. सड़क हादसे में मरनेवाले दोनों युवक गुलमीचक गांव के रहने वाले थे. वे बरात में शामिल होने कादिरगंज थाने के निमड़ा गांव जा रहे थे.
बताया गया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया.
जहानाबाद/काको : शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गयीं. मामला पाली थाना क्षेत्र के गुलमीचक गांव का है. यहां पटना जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के निमड़ा गांव के बरात में शामिल होने जा रहे गांव के दो युवकों की मौत हो गयी. लट्टनपट्टी मोड़ के समीप बुधवार की रात करीब दस बजे तेज गति से दूसरी दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो में सामने से टक्कर मार दी.
हादसे में टेंपो की आगे की सीट पर बैठे विभूति शरण गांधी, पिता विंदेश्वर प्रसाद (उम्र 25 साल) और रवींद्र यादव, पिता लाला यादव (उम्र 35 साल) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए काको पीएचसी लाया गया. इलाज के क्रम में यहां विभूति की मौत हो गयी, जबकि रवींद्र यादव को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया था. उसकी मौत पटना जाने के क्रम में हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मृतक गांव के महेश यादव के बेटे की बरात में शामिल होने जा रहे थे.
पाली थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने चकमा दे दिया, जिससे टेंपो से सीधी टक्कर हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विकास कुमार, गांव-सांईं, धनरूआ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement