13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का अभिन्न अंग है खेल : डीएम

जहानाबाद (नगर). कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय एरोड्रम खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल, पुलिस अधीक्षक सायली धूरत, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

जहानाबाद (नगर). कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय एरोड्रम खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल, पुलिस अधीक्षक सायली धूरत, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर तथा मशाल जला कर किया. इस मौके पर खिलाडि़यों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसे पदाधिकारियों द्वारा सलामी दी गयी.

उद्घाटन मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है. जिले का विकास के लिए भिन्न तरह के खेलों का आयोजन कराया जायेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. खेल नियमों में रह कर ही बेहतर खेल खेला जा सकता है.

उद्घाटन के अवसर पर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. खेल प्रतियोगिता के दौरान 1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अभिरंजन कुमार, राजू कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में अनिता कुमारी, सविता कुमारी एवं रूबी कुमारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया. 3000 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में तरुण कुमार, सिकू कुमार एवं पिंटू कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बालिका वर्ग में अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं रूबी कुमारी, 400 मीटर दौड़ की बालिका वर्ग में नीलम भारती, सुषमा स्वराज एवं आरती कुमारी ने 200 मीटर दौड़ की बालिका वर्ग में सबिता कुमारी, आरती कुमारी, रीमा कुमारी, शॉटपुट के बालक वर्ग में केशव कुमार, सुजित कुमार एवं दीपू कुमार बालिका वर्ग में गीतांजलि कुमारी, दीपशिखा कुमारी एवं चांदनी कुमारी, जैबलीन थ्रो के बालक वर्ग में मो राजीउद्दीन, अमित कुमार एवं राजेश कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के दौरान खेले गये वॉलीबॉल मैच में डीएवी ने बाल विद्या निकेतन को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.

वहीं कबड्डी के बालक वर्ग में अमैन ने दाउदपुर, सरता ने ब्रिलिएंट स्कूल को, डीएवी ने मानस इंटरनेशनल को, बाल विद्या निकेतन ने उच्च विद्यालय, उमता धरनई को, उच्च विद्यालय गौतम बुद्ध ने पंडुई को, उच्च विद्यालय, ढोढा ने बंधुगंज को, डीएवी ने मुरलीधर को, बीवीएन ने घोसी को, उच्च विद्यालय पाली बाजार ने अमैन को पराजित किया. वहीं उच्च विद्यालय, सरता ने मांदिल को, बीवीएन ने शकुराबाद को, उच्च विद्यालय, भारथू ने हाटी को पराजित किया. जबकि उच्च विद्यालय, अमैन को वाकओवर दिया गया.

वहीं बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय, अमैन ने राज संपोषित को, कस्तूरबा विद्यालय, जहानाबाद ने उच्च विद्यालय प्रभात नगर को, उच्च विद्यालय, सरता ने ब्रिलिएंट को, मध्य विद्यालय, दमूहा ने मोहीउद्दीनपुर को, उच्च विद्यालय, अमैन ने गौतम बुद्ध को, कस्तूरबा विद्यालय ने प्रोजेक्ट विद्यालय मखदुमपुर को पराजित किया. इस खेल प्रतियोगिता में जिले के पचास विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें