Advertisement
शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर रही सरकार
जहानाबाद नगर : समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में भाकपा माले द्वारा एकजुटता मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यालय से निकला एकजुटता मार्च विभिन्न मार्गो से होते हुए काको मोड़ पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा […]
जहानाबाद नगर : समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में भाकपा माले द्वारा एकजुटता मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यालय से निकला एकजुटता मार्च विभिन्न मार्गो से होते हुए काको मोड़ पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया.
माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा के नेतृत्व में निकाले गये एकजुटता मार्च के दौरान शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की जा रही थी. काको मोड़ पर पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की तमाम मांगे जायज हैं.
समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली के तहत सभी मानदेय आधारित शिक्षकों को शीघ्र वेतनमान लागू करना चाहिए. नेताओं ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत शिक्षकों पर सरकार दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. नीतीश सरकार ट्रेड यूनियन के अधिकारों को खत्म करना चाह रही है. वेतनमान लागू नहीं करना शिक्षकों का घोर अपमान व दमन है. शिक्षकों को अपमानित कर बिहार में पूरी तरह शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने पर सरकार तुली है.
शिक्षा की गुणवत्ता को बरबाद कर बिहार के नौनिहालों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. सरकार के शिक्षा विरोधी रवैये के कारण शिक्षा माफियाओं की चांदी कट रही है. गरीब, किसान, मध्यम वर्ग अपने बच्चों की पढ़ाई में बरबाद हो रहे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम में विनोद कुमार भारती, बसी अहमद, शिवशंकर प्रसाद, गणोश दास, दीना दास, गरीबन दास, कुंती देवी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement