Advertisement
किसानों की पैदावार जली
नारायण विगहा व विरूपुर गांव में जजर्र विद्युत तार से लगी आग जिले में जजर्र विद्युत तार के कारण लगातार घटनाएं घट रही हैं. इस पर न तो विद्युत विभाग ही गंभीर है, न जिला प्रशासन. इस कारण कहीं लोग इसकी जद में आ कर झुलस रहे हैं, तो कहीं कड़ी मेहनत से उपजायी गयी […]
नारायण विगहा व विरूपुर गांव में जजर्र विद्युत तार से लगी आग
जिले में जजर्र विद्युत तार के कारण लगातार घटनाएं घट रही हैं. इस पर न तो विद्युत विभाग ही गंभीर है, न जिला प्रशासन. इस कारण कहीं लोग इसकी जद में आ कर झुलस रहे हैं, तो कहीं कड़ी मेहनत से उपजायी गयी इनकी फसल जल कर राख हो रही है.
कुल मिला कर बिजली विभाग की लापरवाही किसानों के लिए अहितकर साबित हो रही है.
इसी कड़ी में आज घोसी थाने की नारायण विगहा एवं विरूपुर गांव में 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी, जबकि मखदुमपुर प्रखंड के ठकनी बिगहा गांव में किसान रामप्रवेश सिंह की पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. वहीं, काको में शॉर्ट सर्किट से कई बीघे गेहूं की फसल जल गयी, जबकि सोमवार की शाम हुलासगंज बाजार में 11 हजार वोल्ट की तार टूट कर गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गये थे.
घोसी (जहानाबाद) : स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायण विगहा एवं विरूपुर गांव में 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण विगहा के किसान सिद्धेश्वर यादव, रामदेव यादव, राम बच्चन यादव, साधु शरण यादव, हीरा लाल यादव, मणि भूषण प्रसाद, नन्हक यादव, सत्येंद्र यादव, डोमन यादव, संजय यादव, उमेश यादव एवं भागवत यादव के गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. वहीं, विरूपुर में अजीत कुमार, दीपू कुमार, श्रवण कुमार एवं नवल सिंह के खेत में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की फसल जल गयी.
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद दोनों गांवों में लगी आग पर काबू पाया गया. इन गांवों के किसानों ने कहा कि घोसी से रामपुर जाने वाली 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार में नारायण विगहा गांव के समीप शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से किसानों की पैदावार राख हो गयी. अगलगी की इस घटनाओं में लगभग ढाई एकड़ फसल जलने की बात बतायी गयी है. साथ ही एक लाख रुपये से ऊपर की क्षति की बातें बतायी गयीं. दोनों गांवों के पीड़ित व्यक्ति बहुत छोटे किसान हैं.
इस घटना के बाद पीड़ित किसानों का परिवार चलाना भी काफी मुश्किल हो जायेगा. दोनों गांवों के ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों के नुकसान की भरपाई, मुख्यालय में एक दमकल की व्यवस्था करने व रामपुर जानेवाली 11 हजार वोल्ट की जजर्र तार को बदलने की मांग की है. अगलगी की सूचना पर पहुंचे बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने क्षति का जायजा लेते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियमानुसार हर संभव सहायता दी जायेगी. थानाध्यक्ष अभय कुमार, पुअनि लाल बहादुर यादव ने भी स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
दो दिन पूर्व भी तार गिरने से दो लोग झुलस गये थे : सोमवार की शाम को हुलासगंज बाजार स्थित मध्य ग्रामीण बैंक के पुराने कार्यालय के समीप बिजली के 11 हजार वोल्ट के जजर्र तार टूट कर गिरने से श्याम कली देवी तथा नालंदा जिले के अंगारी निवासी विश्व रंजन कुमार करेंट से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement