Advertisement
हुजूर, दबंगों ने रोक रखा है सड़क निर्माण का कार्य
जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में दौ सौ मामलों की सुनवाई की गयी. लोकहित से जुड़े कई मामलों पर डीएम आदित्य कुमार दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार में घोसी प्रखंड के लंगरी सराय से आये दर्जनों ग्रामीणों ने फरियाद की कि दबंगों […]
जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में दौ सौ मामलों की सुनवाई की गयी. लोकहित से जुड़े कई मामलों पर डीएम आदित्य कुमार दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
जनता दरबार में घोसी प्रखंड के लंगरी सराय से आये दर्जनों ग्रामीणों ने फरियाद की कि दबंगों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक रखा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गराई बिगहा- लंगरी सराय पथ का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्ष से बंद है. स्थानीय दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिये जाने के कारण सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है. डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि पथ के एलाइनमेंट के अनुरूप यदि अतिक्रमण हटाने की जरूरत पड़,े तो उसे हटाया जाये.
जनता दरबार में गंधार पैक्स में धान बिक्रय करने वाले किसानों ने अभी तक भुगतान नहीं किये जाने की गुहार लगायी. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भुगतान कराने का निर्देश दिया. वहीं बसंतपुर हरहर से आये लालमोहन यादव ने शिकायत की कि पीएचइडी द्वारा हथिया चापाकल को पोखर में गाड़ दिया गया है.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मनरेगा में काम क रने के बाद मजदूरी भुगतान नहीं होने, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल में नाम जोड़ने, बिना कनेक्शन बिजली बिल आने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान करने संबंधित शिकायतें आयीं. डीएम ने शिकायतों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश के साथ संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement