21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीग मैच में कुर्था, डिहरी व कान्हा इलेवन विजयी

जहानाबाद (सदर) : स्थानीय खेल मैदान में चल रहे जायका कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बीती रात खेले गये लीग मैच में कुर्था, डिहरी व कान्हा इलेवन की टीम विजयी रही. पहला मैच ऑक्सब्रिज देलही एवं स्मार्ट क्रिकेट क्लब कुर्था के बीच खेला गया. डेलही की टीम ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर महज […]

जहानाबाद (सदर) : स्थानीय खेल मैदान में चल रहे जायका कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बीती रात खेले गये लीग मैच में कुर्था, डिहरी व कान्हा इलेवन की टीम विजयी रही. पहला मैच ऑक्सब्रिज देलही एवं स्मार्ट क्रिकेट क्लब कुर्था के बीच खेला गया.
डेलही की टीम ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 35 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में उतरी कुर्था की टीम ने 5.2 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
कुर्था की टीम के संजय कुमार ने पांच रन देकर तीन विकेट लिया, जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया. दूसरा मैच जावेद इलेवन, डिहरी ऑन सोन तथा एमआरएफ काको के बीच खेला गया. डिहरी ऑन सोन ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर 54 रन बनाये, जिसके जवाब में काको की टीम ने 10 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 22 रन ही बना सकी. नवीन कुमार दो रन देकर चार विकेट हासिल किया,
जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया. तीसरी मैच चंडी क्रिकेट क्लब, औरंगाबाद एवं कान्हा इलेवन, जहानाबाद के बीच खेला गया. चंडी क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में सात विकेट पर 44 रन बनाया,जिसके जवाब में उतरी कान्हा इलेवन की टीम ने 3.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 45 रन बना लिये. आकाश ने 29 रन बनाया तथा दो विकेट लिया, जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें