Advertisement
सड़क है या नाला, फर्क करना हुआ मुश्किल
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र का नाम सुनते ही बरबस लोगों के दिलों में एक ऐसी छवि उभरती है, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, पक्की नालियां समेत अन्य सुविधा युक्त तसवीर दिखती है, लेकिन नगर के कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां लोगों को नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश होना पड़ रहा […]
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र का नाम सुनते ही बरबस लोगों के दिलों में एक ऐसी छवि उभरती है, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, पक्की नालियां समेत अन्य सुविधा युक्त तसवीर दिखती है, लेकिन नगर के कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां लोगों को नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश होना पड़ रहा है. यहां नगर है या नरक यह फर्क करना मुश्किल हो जाता है.
नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन, चार एवं नौ एक घनी आबादी वाला इलाका है. यहां अमीर-गरीब सभी तरह के लोग वास करते हैं, लेकिन इन लोगों को अपने को शहरी कहने में शर्मिदगी महसूस होती है. इसका कारण यह है कि यहां की सड़क के हालात नगर की नहीं, नरक का एहसास कराती है.
इन दोनों मुहल्लों में सड़क पर घुटने भर नाली का पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह हालात गरमी के दिनों का है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात के दिनों में इन वार्डो के क्या हाल रहते होंगे. इस समस्या का मुख्य कारण ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम का ध्वस्त होना है. पानी निकासी का प्रमुख श्रोत अलगना पइन का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है.
अलगना पइन का कच्च होना यहां की मुख्य समस्या है. पइन की उड़ाही नियमित रूप से नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है. गंदे पानी का बहाव सड़कों पर होने से मुहल्लेवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी किये. यहां तक की राजाबाजार रेलवे पुल को जाम कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की गुहार प्रशासन से लगा जा चुके हैं, लेकिन आज भी समस्या यथावत बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement