Advertisement
बसचालक की मौत, बस-ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, नशे में था बसचालक
मई-मठिया गांव के समीप बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बस चालक की मौत हो गयी, वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना में डेढ़ दर्जन यात्राी भी आंशिक रूप से घायल हैं तथा ट्रक का खलासी भी घायल हुआ […]
मई-मठिया गांव के समीप बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बस चालक की मौत हो गयी, वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना में डेढ़ दर्जन यात्राी भी आंशिक रूप से घायल हैं तथा ट्रक का खलासी भी घायल हुआ है. बस यात्राियों का कहना है कि बस चालक ने मीठापुर बस स्टैंड में ही शराब का सेवन कर लिया था. शराब के नशे में रहने के कारण चालक बस को असहज तरीके से चला रहा था.
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया एनएच 83 पर मई-मठिया गांव के समीप ट्रक और बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक को चिंताजनक स्थिति में प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.
इस घटना में ट्रक का खलासी तथा बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्राी भी आंशिक रूप से घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक (सीजी04इ-6234) मखदुमपुर स्थित एफसीआइ के गोदाम में गेहूं उतार कर जहानाबाद की ओर आ रहा था. इसी दौरान पटना से शेरघाटी जानेवाली अप्सरा बस (बीआर02क्यू- 3531) सवारी लेकर गया की ओर जा रही थी. मई-मठिया गांव के समीप एनएच 83 पर दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बस चालक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घटना में ट्रक चालक नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडासी गांव निवासी रंजीत पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, ट्रक का खलासी हरनौत थाना क्षेत्र के सेउदा निवासी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल भी घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिंताजनक स्थिति में ट्रक चालक को विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
वहीं, खलासी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना में बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री भी घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. यात्रियों का कहना था कि बस चालक शराब के नशे में था. वह मीठापुर बस स्टैंड में ही शराब का सेवन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement