Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म
काको : भेलावर ओपी क्षेत्र के दरोगा विगहा टोला मनियार विगहा गांव में एक नाबालिग बच्ची से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रितु (काल्पनिक नाम) से गांव निवासी अजय कुमार यादव ने दुष्कर्म किया. बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे […]
काको : भेलावर ओपी क्षेत्र के दरोगा विगहा टोला मनियार विगहा गांव में एक नाबालिग बच्ची से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रितु (काल्पनिक नाम) से गांव निवासी अजय कुमार यादव ने दुष्कर्म किया. बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे व मामले को पंचायत के माध्यम से निबटाने का प्रयास किया. वहीं पीड़िता के पिता ने पंचायती से मना कर दिया और महिला थाने में अजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस ने दुष्कर्मी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की.
अंशु व हिमांशु दोनों भाइयों ने मचा रखा है आतंक
अंशु और हिमांशु दोनों सगे भाई हैं. शहर के गांधी मैदान मुहल्ले के रहनेवाले इन भाइयों ने हाल के दिनों में शहर में अपना आतंक फैला रखा है. चोरी, छिनतई मानो इनका पेशा बन गया है. कुछ ही दिनों पूर्व सुकियावां पुल पर इस गिरोह के लोगों ने मिल कर एक बोलेरो चालक को गोली मार उनकी गाड़ी लूट ली थी. खैर! उस वक्त भी इनकी करतूत पकड़ी गयी. मगर नाबालिग होने का फायदा हिमांशु को मिला और फिलहाल वह गया रिमांड होम में कैद है. हैरत की बात यह है कि जब-जब हिमांशु पेशी के दिन जहानाबाद आता है, तो उस दिन शहर के किसी कोने से किसी की बाइक जरूर गायब हो जाती है या छिन ली जाती है.
हिमांशु रिमांड होम जाकर भी सुधरने के बजाय लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं, उसका बड़ा भाई अंशु बाहर रह कर लूटे गये सामान का हिसाब-किताब रखता है. पुलिस की माने तो हिमांशु घटनाओं को अंजाम देता है और अंशु प्लान करता है. 24 फरवरी को भी इन लोगों ने काको थाना क्षेत्र में एक बोलेरो को लूटा था.
उस दिन भी हिमांशु की पेशी कोर्ट में थी. इसी गिरोह का एक सदस्य रोहित लूटी गयी बाइक को पांच से सात हजार रुपये में बेचा करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement