* संघ ने कहा, फिलहाल दो महीने के लिए स्थगित हुआ है आंदोलन
* न्यायालय परिसर में बढ़ी चहल–पहल
जहानाबाद : करीब 10 दिनों के अंतराल के बाद फिर से जिले के अधिवक्ता अपने काम पर वापस लौट आये हैं. अधिवक्ता संघ अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज होकर हड़ताल पर चला गया था. इनकी मांगों में अधिवक्ताओं को नये न्यायालय भवन में बैठने की व्यवस्था करने की मांग शामिल है. भवन के अभाव में जहां–तहां तंबू गाड़ कर वे लोग बैठ रहे थे. इस पर न्यायालय प्रशासन ने आपत्ति जताते हुए वैसे लोगों की सूची बनाने का आदेश दिया था.
जो खुले मैदान में तंबू गाड़ कर बैठे थे, वैसे अधिवक्ता सूची बनता देख आक्रोशित हो उठे और जिला जज के चेंबर में घुस कर नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर चले गये थे. बार और बेंच की इस लड़ाई में मुवक्किल नाहक परेशान हुए.
जिला जज द्वारा लगातार पत्रचार कर जिला विधिज्ञ संघ को आमंत्रित कर वार्ता के लिए बुलाया जा रहा था. मगर संघ कुछ भी सुनने के मूड में नहीं था. इसके बाद संघ से जुड़े लोगों की एक टीम पटना जाकर निरीक्षी न्यायाधीश से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. फिलहाल कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.
मगर संघ ने फिलहाल मुवक्किलों के हित को देखते हुए हड़ताल को दो महीने के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. इधर, वकीलों के काम पर लौटने के बाद मुवक्किलों ने राहत की सांस ली है और नये न्यायालय भवन परिसर में चहल–पहल देखी गयी.