Advertisement
आयी थी सदर अस्पताल, पहुंचा दिया निजी क्लिनिक
जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में इन दिनों दलालों की चांदी कट रही है. अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीज दलालों के बहकावे में निजी क्लिनिक पहुंच जा रहे हैं, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जाती है तथा उनका समुचित इलाज भी नहीं हो पाता. इस कार्य में ममता भी अहम भूमिका निभा रही है. […]
जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में इन दिनों दलालों की चांदी कट रही है. अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीज दलालों के बहकावे में निजी क्लिनिक पहुंच जा रहे हैं, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जाती है तथा उनका समुचित इलाज भी नहीं हो पाता. इस कार्य में ममता भी अहम भूमिका निभा रही है.
रविवार को सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी एक महिला मरीज को ममता द्वारा बहला-फुसला कर निजी क्लिनिक में पहुंचा दिया गया, जहां प्रसव के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. घटना के उपरांत पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर सदर अस्पताल पहुंचा तथा इस संबंध में सिविल सजर्न से लिखित शिकायत करते हुए संबंधित ममता पर कार्रवाई की मांग की. रविवार की रात्रि आठ बजे परसबिगहा थाने के मठिया क सवां निवासी फागू विंद की पत्नी सुनैना देवी को प्रसव कराने के लिए स्थानीय आशा कार्यकर्ता द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में जांच के उपरांत उसे कुछ समय इंतजार करने को कहा गया.
इस बीच आशा कार्यकर्ता उसे अस्पताल में एडमिट करा कर घर चली गयी. इसके बाद ममता रिंकु एवं चिंता द्वारा मरीज को बहला-फुसला कर अस्पताल के समीप संचालित एक निजी क्लिनिक में पहुंचा दिया गया, जहां मरीज के परिजनों से प्रसव के नाम पर रकम भी वसूली गयी तथा लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह जब आशा कार्यकर्ता अपने मरीज का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे, तो मरीज को अस्पताल से गायब पाया. खोजबीन करने पर मरीज अस्पताल के समीप संचालित निजी क्लिनिक में मिली.
मरीज द्वारा आशा कार्यकर्ता को पूरी कहानी बतायी गयी, जिसके बाद मरीज को लेकर आशा कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की शिकायत सिविल सजर्न से की. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. इसकी जांच कराने का आदेश दिया गया है. जांच के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement