27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांट्रेक्ट चिकित्सकों की हड़ताल जारी

जहानाबाद (नगर) : अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर कांट्रेक्ट चिकित्सक पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवा कुप्रभावित हो रहा है. ऐसे में सोमवार से नियमित चिकित्सक भी 48 घंटे की हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है. नियमित चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने […]

जहानाबाद (नगर) : अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर कांट्रेक्ट चिकित्सक पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवा कुप्रभावित हो रहा है. ऐसे में सोमवार से नियमित चिकित्सक भी 48 घंटे की हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है.
नियमित चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप हो जायेगी तथा मरीजों को इलाज के लिए निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ेगा. चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद जिले में गरीबों का इलाज कैसे होगा, इस पर अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिले में 91 चिकित्सक पदस्थापित हैं, जिसमें 42 चिकित्सक संविदा पर बहाल हैं, जो कि पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं.
ऐसे में नियमित चिकित्सक भी सोमवार से हड़ताल पर चले जायेंगे, तो मरीजों का क्या हाल होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले के सदर अस्पताल में प्रतिदिन सात सौ से अधिक मरीजों का इलाज होता है. ऐसे में इन मरीजों के लिए अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिले में नियमित चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद सिर्फ सीएस, डीएस एवं एसीएमओ ही अपने कर्तव्य पर मौजूद रहेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि फिलहाल आयुष चिकित्सकों से काम लिया जा रहा है. आगे भी स्वास्थ्य सेवा को बहाल रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें