Advertisement
शामिल हुए 7552 परीक्षार्थी
शांतिपूर्ण हुई बिहार एसएससी की परीक्षा जहानाबाद (नगर) : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 440 […]
शांतिपूर्ण हुई बिहार एसएससी की परीक्षा
जहानाबाद (नगर) : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 440 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. हालांकि विभिन्न कारणों से दो हजार आठ सौ 88 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
सिर्फ सात हजार 552 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हो सके. एसएससी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थियों को तीन पुस्तकें ले जाने की अनुमति थी. इसके बावजूद परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त रहे, जिसके कारण दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों में एक गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल था, जबकि दूसरा परीक्षार्थी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. एसएससी परीक्षा के दौरान डीएम आदित्य कुमार दास समेत सभी वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का चक्कर लगाते रहे तथा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश देते रहे. एसएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण आयोजित कराने के लिए जिले में व्यापक तैयारी की गयी थी.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा केंद्र के 100 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी ताकि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न लगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना वजिर्त कर दिया गया था तथा मुख्य द्वार पर ही जांच-पड़ताल के उपरांत उन्हें केंद्र में जाने की इजाजत दी जा रही थी. अपराह्न् दो बजे से आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी घंटों पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंच गये थे, जिसके कारण केंद्र के आसपास भारी भीड़ लगी हुई रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement