Advertisement
जाम में फंसे परीक्षार्थी पैदल पहुंचे परीक्षा केंद्र
जहानाबाद : सोमवार की सुबह शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण लेकर आया. सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना-गया एनएच 83 पर स्थित दरधा नदी पुल पर बालू लदा ट्रैक्टर का धुरा टूट गया. धुरा टूटने के कारण बीच पुल पर ट्रैक्टर फंस गया. परिणाम यह हुआ कि पुल से वाहनों के आवागमन में परेशानी […]
जहानाबाद : सोमवार की सुबह शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण लेकर आया. सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना-गया एनएच 83 पर स्थित दरधा नदी पुल पर बालू लदा ट्रैक्टर का धुरा टूट गया. धुरा टूटने के कारण बीच पुल पर ट्रैक्टर फंस गया. परिणाम यह हुआ कि पुल से वाहनों के आवागमन में परेशानी होने लगी.
पुल जाम होने की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक के जवान मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को बीच पुल से हटाने में जूट गये. हालांकि क्रेन की व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रैक्टर को सिर्फ किनारे कर छोड़ दिया गया. इससे दरधा पुल वनवे हो गया तथा वाहनों का परिचालन बाधित हो गया, जिससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रैफिक के जवान इस समस्या का निदान ढूंढ़ ही रहे थे कि राजाबाजार रेलवे पुल के समीप भी बीच सड़क पर एक ट्रैक्टर बिगड़ गया, जिससे एनएच 110 पर भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
जाम के कारण पूरे दिन शहरवासी परेशान रहे. परिणाम स्वरूप कम दूरी तक जानेवाले लोग गाड़ियों का सहारा छोड़ कर पैदल ही यात्र करना मुनासिब समझा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement