13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

* मांगों को लेकर भाकपा माले का अंचल कार्यालय पर धरना जहानाबाद(सदर) : जिले में हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर,जनमपुर, वलीपुर, भगवानपुर, रामपुर व चैतीपीपर के गरीब भूमिहीनों द्वारा मृत मुहाने नदी की जमीन पर बनाये गये सैकड़ों झोंपड़ियों को उजाड़नेवालों पर शीघ्र कार्रवाई करने, मृत मुहाने नदी समेत गैरमजरुआ जमीन को गरीब भूमिहीनों के […]

* मांगों को लेकर भाकपा माले का अंचल कार्यालय पर धरना

जहानाबाद(सदर) : जिले में हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर,जनमपुर, वलीपुर, भगवानपुर, रामपुर चैतीपीपर के गरीब भूमिहीनों द्वारा मृत मुहाने नदी की जमीन पर बनाये गये सैकड़ों झोंपड़ियों को उजाड़नेवालों पर शीघ्र कार्रवाई करने, मृत मुहाने नदी समेत गैरमजरुआ जमीन को गरीब भूमिहीनों के बीच शीघ्र वितरण करने, दबंगों की फर्जी कागजात निर्गत करनेवाले दोषियों पर कार्रवाई , दबंगों के लाइसेंस गैर लाइसेंस हथियार को जब्त करने गरीबों की सुरक्षा की गारंटी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले जिले के सभी प्रखंडों में धरना, प्रतिवाद मार्च सीएम का पुतला दहन किया. माले कार्यकर्ताओं ने दुर्गापुर गांव से प्रतिवाद मार्च निकाल कर प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर महाधरना दिया.

धरने की अध्यक्षता कमलेश राम ने की. धरनार्थियों को खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, प्रखंड सचिव दिलीप विंद, योगन दास, सिद्धेश्वर मांझी, रामा पासवान समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वहीं माले कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद अंचल कार्यालय पर धरना दिया. अंचल कार्यालय से सीओ के गायब रहने पर माले नेताओं ने आक्रोश जताया. धरने की अध्यक्षता ब्रह्मदेव प्रसाद ने की.धरना को कुंती देवी, संतोष कुमार केशरी, दिनेश दास, अरुण सिंह यादव, दीनानाथ दास, रामकृत मांझी, वसी अहमद समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

वहीं माले कार्यकर्ताओं ने मखदुमपुर बाजार से प्रतिवाद मार्च निकाल कर पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम को शिवरतन सिंह, अभिमन्यू पासवान, भागीरथ मांझी समेत कई लोगों ने संबोधित किया. माले नेता करीमन दास, महेन्द्री देवी, प्रमोद यादव, ललन किशोर आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शकुराबाद बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर सीएम का पुतला फूंका.

घोसी बाजार में माले नेताओं ने प्रतिवाद माले निकाल कर आंबेडकर चौक के समीप सीएम का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभात कुमार, रविरंजन पासवान, बुद्धदेव यादव, वाढ़न पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें