करपी / वंशी : शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार तड़के अषाढ़ी ग्राम से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया. ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में अषाढ़ी ग्राम निवासी वसंत यादव उर्फ पप्पू यादव उर्फ योगिया बाबा उर्फ महात्मा आनंद प्रियदर्शी को दाऊदनगर थाना क्षेत्र के भगवान विगहा गांव स्थित आश्रम से गिरफ्तार किया.
यह नक्सली कई वर्षो से साधु के वेश में यहां रह रहा था. यह गिरफ्तारी के समय अपने कई शिष्यों से घिरा था. वह कई मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली पर केयाल गांव में हुए नरसंहार समेत दर्जनों कांडों का आरोप था. इन सब मामलों में पुलिस उक्त नक्सली को काफी समय से गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थी. इसके ऊपर शहर तेलपा थाना कांड संख्या 3/06/68/96 हसपुरा थाना कांड संख्या 83/06 समेत अरवल, देवकुंड , गोह थाने का भी फरार अभियुक्त है.
नक्सली पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के ख्याल से साधु के वेश में रह कर अपनी नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहता था. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पप्पू यादव ऊर्फ योगिया बाबा औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र के भगवान विगहा गांव में आश्रम बना कर साधु के वेश में रहता था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शहर तेलपा ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
* केयाल गांव में हुए नरसंहार समेत दर्जनों कांडों में थी तलाश
* औरंगाबाद के दाऊदनगर थानेमें भगवान विगहा गांव में था आश्रम