Advertisement
ट्रैफिक नियमों का करें पालन
जहानाबाद (नगर) : ‘सड़क सुरक्षा नहीं है एक नारा, यह है एक जीवन धारा’, ‘धीमी रखो वाहन की गति, दुर्घटना में होगी कम क्षति’ आदि श्लोगन के साथ जिले में 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. 11 से 17 जनवरी तक चलनेवाला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य […]
जहानाबाद (नगर) : ‘सड़क सुरक्षा नहीं है एक नारा, यह है एक जीवन धारा’, ‘धीमी रखो वाहन की गति, दुर्घटना में होगी कम क्षति’ आदि श्लोगन के साथ जिले में 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया.
11 से 17 जनवरी तक चलनेवाला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया. समाहर्ता आवास पर रैली को डीएम आदित्य कुमार दास ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया.
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है उसे सुरक्षित रखें. वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि कम-से-कम दुर्घटना की संभावना हो. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बाइक सवार हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ताकि दुर्घटना होने पर उनका जीवन बच सके. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल ट्रैफिक के जवान लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान कर रहे थे.
हाथों में तख्ती लिये ये जवान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी प्रदान कर रहे थे. रैली समाहर्ता आवास से निकल कर अरवल मोड़ तक आया. अरवल मोड़ पर वाहनचालकों के बीच ट्रैफिक नियमों से संबंधित बुकलेट भी बांटे गये. इस दौरान वाहनचालकों को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर विभाग द्वारा किये जानेवाले फाइन की भी जानकारी दी गयी. साथ ही उनसे यह अनुरोध किया गया कि हमेशा ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए निर्धारित गति से वाहन चलाएं तथा सड़क की बायीं ओर ही चलें.
परिवहन विभाग द्वारा अरवल मोड़ पर ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूकता के उद्देश्य से दिन भर लोगों के बीच बुकलेट बांटे गये. सोमवार को विजुअल दिखा कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ, यातायात प्रभारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement